April 24, 2025 10:42 pm

देशभर में मनाई गई ईद अल फितर।

शिमला/दिल्ली:  ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। हिमाचल की राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ईद मनाई जा रही है। ईद की अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। सुबह ईदगाह, जामा मस्जिद संजौली और जामा मस्जिद बालगंज में ईद की नमाज पढ़ी गई। इसके अलावा जामा मस्जिद मध्य बाजार में नमाज पढ़ी गई। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है। जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि पूरे महीने रमजान में रोजे रखने के बाद ईद मनाई जाती है। ईद के मौके पर नमाज अदा की गई। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने पूरे देश के लिए अपने मित्र भाईचारे और अमन की दुआ की छूट दे दी है। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। उन्होंने बताया कि देश-प्रदेश में अमन व शांति बनी रहे, यह अल्लाह से दुआ की गई है। ईसाई, सांप्रदायिक भाईचारे और एकजुटता की दुआ से वोट सोलन की जामा मस्जिद (जामा मस्जिद) में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई, जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में देश की आजादी, खुशहाली, सांप्रदायिक भाईचारे और एकता की दुआओं का स्वागत किया। नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और सभी सदस्यों को कायम रखने का संदेश दिया। ईद की विशेष नमाज सुबह तय समय पर अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। नमाज के बाद इमाम मोहम्मद आरिफ ने अंधविश्वास को दावत देते हुए कहा कि ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि दोस्ती और भाईचारे का संदेश देने वाला है। सोलन की जामा मस्जिद में ईद के मौक़े पर सुरक्षा के विवेकपूर्ण तरीके बताए गए थे। प्रशासन की ओर से यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर शहर के लोग भी उपस्थित रहे और उन्होंने मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी। पूर्वोक्त लोगों को सेवा यात्रा और खेद बंटी यात्रा में भी आजादी मिली। उपमंडल फैज़ के अधीनस्थ नगर पालिका रे में ईद उल फितर के अवसर पर सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर देश व प्रदेश में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी गई है। नमाज में रे, डीडीजी, जागीर, बाग के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पढ़ाई की और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सभी आए हुए लोगों की सेवा सूची और टिकटें बांटी गईं। मुस्लिम कल्याण सोसायटी के सचिव जमात अली व भूतपूर्व सैनिक जमाल दीन ने समस्त देश व प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद अमान व भाई चारे का त्योहार है। ईद का मतलब ही ख़ुशी है. ईद के मौके पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोग देश और प्रदेश में अमन, शांति, बच्चे और खुशहाली के लिए दुआएं मांगें और अपनी खुशियों के साथ गरीबों को भी दान सदका दें ताकि वे भी ईद का त्योहार मना सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!