
पुलिस ने शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दो नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण और खतना किए जाने का मामला सामने आया है। ये जानकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। शाहबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
बच्चों के पिता ने आरोपों से किया इनकार
पुलिस के अनुसार, बच्चों के एक रिश्तेदार ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भतीजे ने अपने दो बेटों का खतना करवा कर उन्हें दूसरे धर्म में धर्मांतरित कर दिया है, लेकिन बच्चों के पिता ने आरोपों से इनकार किया है।
पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
शिकायतकर्ता सोमपाल ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भतीजे ने अपने दो बेटों का खतना करवाकर उन्हें दूसरे धर्म में धर्मांतरित करवा दिया है। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सभी एंगलों पर कर रही जांच
रामपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) विद्यासागर मिश्रा ने कहा, ‘एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भतीजे ने अपने दो बच्चों का खतना करवाकर धर्मांतरण करवा दिया है। जांच जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘बच्चों के पिता ने एक व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में दावों का खंडन किया है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।’ (भाषा के इनपुट के साथ)