October 23, 2025 11:02 pm

थलपति विजय ने चेन्नई में होस्ट की इफ्तार पार्टी, नमाज अदा करते दिखे सुपरस्टार

Thalapathy Vijay
Image Source : INSTAGRAM
थलपति विजय

थलपति विजय अपने फैंस के लिए सिर्फ रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो भी हैं। उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने 2 फरवरी, 2024 को तमिलगा वेत्री कज़गम (तमिलनाडु विजय संघ) के साथ राजनीति में कदम रखा और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। रमजान 2025 के पवित्र महीने के दौरान, अब विजय का नमाज अदा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। विजय ने शुक्रवार शाम (7 मार्च) को चेन्नई में इफ्तार पार्टी होस्ट की थी।

विजय ने इफ्तार पार्टी में की शिरकत

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय को चेन्नई के रॉयपेटा में YMCA मैदान में हजारों मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार पार्टी में देखा गया जहां उन्हें अपना रोजा खोलते देखा गया। इस पार्टी का आयोजन उनकी राजनीतिक पार्टी ने किया था। एक्टर विजय ने पूरे दिन रोजा रखा था और शाम को नमाज अदा करने के बाद लजीज पकवानों के साथ रोजा खोला। इफ्तार पार्टी के दौरान अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय को टोपी पहने और शाम की नमाज में भाग लेते हुए देखा गया। एक्टर की तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

विजय की आखिरी फिल्म

थलपति विजय इन दिनों 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों की तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं बात करें एक्टर की तो विजय जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ को रिलीज करने वाले हैं और यह उनकी आखिरी फिल्म भी होगी। फिल्म में विजय के साथ बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रियामणि, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और नारायण भी हैं। अक्टूबर में TVK के लिए अपनी पहली रैली के दौरान, विजय ने कहा था, ‘अपने करियर के पीक पर, मैं एक्टिंग को अलविदा कह रहा हूं जो वेतन मैं ले रहा था उसे फेंक रहा हूं और मैं आपके पास आपका विजय बनकर आ रहा हूं। मैं आप पर अपना पूरा भरोसा रख रहा हूं।’

Latest Bollywood News

Source link

Leave a Comment

error: Content is protected !!