March 23, 2025 7:11 pm

Search
Close this search box.

हिमाचल मे मौसम का अलर्ट।

शिमला। राज्य भर में मौसम एक बार फिर कवट बदलेगा। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार 13 और 14 मार्च को बर्फबारी की संभावना रहेगी। इस दौरान रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी। जबकि अन्य दिनों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना रहेगी। मौसम विभाग ने बारिश की इस चेतावनी को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मैदानी इलाकों में बिजली गरजने और तेज हवाओं के चलने की भी बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार 11 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा, कांगडा और कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।जबकि 10, 12 और 15 मार्च को राज्य में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 13 से 14 मार्च तक राज्य में कई स्थानों बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में आगामी दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है। जबकि दिन के समय दो डिग्री सेल्सियस तापमान कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों से बर्फबारी प्रभावित इलाकों में न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन की संभावना बनी रहेगी।केलांग -7.6, ताबो-7.3, कल्पा 1.2, मनाली 2.6, सराहन 5.4, ऊना 5.5, सियोबाग 5.5, भुंतर 5.7, सोलन 6.0, भरमौर 6.4, पालमपुर 7.0, बिलासपुर 7.2, सुंदरनगर 7.6, शिमला 8.4, डलहौजी 8.9, चंबा 9.1, मंडी 9.6, कांगड़ा 9.4, धौलाकुआं 9.5, देहरा गोपीपुर 12.0, नाहन 12.7

Leave a Comment

error: Content is protected !!