रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके बेटे और अन्य के 14 परिसरों पर छापे मारे। रेड के बाद घर से निकलने के दौरान बघेल के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया। ईडी की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। हालांकि इससे किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। ईडी ने कहा है कि एजेंसी हमले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी। इस बीच कांग्रेस ने भूपेश बघेल के खिलाफ छापेमारी पर नाराजगी जताई। पार्टी ने आरोप लगाया कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार के सामने कई अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के मकसद से पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी के जरिए छापेमारी की कार्रवाई करवाई गई है।इससे पहले ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत उनके (पूर्व मुख्यमंत्री के) परिसरों पर छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई (दुर्ग जिला) स्थित परिसरों, चैतन्य के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों की भी धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई है। खबर है कि इस दौरान मिले पैसे की गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई थी।
