March 23, 2025 7:42 pm

Search
Close this search box.

सरकार के पास गिनाने के लिए उपलब्धियां नही।

शिमला।विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास दो साल के कार्यकाल के बाद भी बताने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए वह राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से भी झूठ बोल रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह राज्यपाल का सम्मान करते हैं, लेकिन इस सरकार ने उनसे भी झूठ बुलवा दिया। सरकार के पास केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के साथ-साथ पूर्व सरकार द्वारा किए गए काम ही हैं, जिसके बारे में वह बात कर सकती है। प्रदेश में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन भी छह महीने से नहीं आई है। प्रदेश में आज तक ऐसा नहीं हुआ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस  बजट सत्र अभिभाषण में ऐसे-ऐसे दावे किए गए कि जिसे सुनकर मैं भी चौंक गया। सरकार कहती है कि प्रदेश में 69 स्वास्थ्य संस्थाओं को आदर्श चिकित्सा संस्थान बना दिए गए हैं और उसमें विशेषज्ञों की टीम के साथ अत्याधुनिक एमआरआई मशीनें भी लगाई गई हैं, लेकिन मुझे तो अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई संस्थान नजर नहीं आया। स्वास्थ्य सेवा पर बड़ा झूठ सरकार द्वारा बोला जा रहा है। आईजीएमसी की हालत क्या है, प्रदेश के बाकी के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की हालत क्या है, पूरा प्रदेश देख रहा है। प्रदेश की मात्र 30 हजार महिलाओं को मात्र एक बार सम्मान निधि दी गई है, जबकि पात्र महिलाओं की संख्या 23 लाख से अधिक है। स्वरोजगार के नाम पर मात्र प्रदेश सरकार सवा दो करोड़ रुपए इतने बड़े प्रदेश में खर्च कर पाई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!