कांगडा।पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल में दमखम दिखाने के लिए तैयारी में कोई कसर नहीं रखना चाहती है। इसके लिए पंजाब किंग्स की टीम चार दिन के अभ्यास कैंप में भाग लेगी। अभ्यास के लिए पंजाब किंग्स की टीम बुधवार को धर्मशाला में पहुंचेगी। अभ्यास सत्र में गुरुवार से टीमें भाग लेंगी। इस बार पंजाब किग्ंस की पूरी टीम तैयारियों को लेकर पसीना बहाएगी। टीम के कोच रिकी पोटिंग की अगवाई में कैप्टन श्रेयस अय्यर भी अभ्यास सत्र में टीम के साथ जुड़ेंगे। भारतीय टीम के रविवार को आईसीसी चैंपियन ट्राफी विजेता बनाने में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकत्ता नाईट राईडस की ओर से कमान संभालते हुए टीम को विजय बनाया था।इस बार पंजाब किंग्स की ऑनर प्रीति जिंटा ने बड़ा दाव खेलकर श्रेयस अय्यर को आईपीएल ऑक्शन में दूसरी सबसे बड़ी बोली 26.75 करोड़ लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। श्रेयस अय्यर गुरुवार को धर्मशाला में टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके साथ ही चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय स्कवॉयड का हिस्सा रहे हर्षदीप सिंह सहित अन्य खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिश, शशांक सिंह बुधवार को धर्मशाला में पहुंचेंगे।
