March 23, 2025 6:55 pm

Search
Close this search box.

सरकारी सहयोग से पूरे करेंगे सभी प्रोजेक्ट।

धर्मशाला ।हालांकि इससे पहले नगर निगम धर्मशाला के शुरुआती दौर में 2016 में 101 करोड़ की डीपीआर सीवरेज व्यवस्था के लिए बनाई गई थी। इसके बाद उक्त योजना को 110 करोड़ की बनाकर भी भेजा गया था, लेकिन अब तक वह सिरे ही नहीं चढ़ पाई है। ऐसे में अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए अत्याधुनिक तरीके से समस्त धर्मशाला जिसमें नए क्षेत्रों के लिए सिवरेज व्यवस्था बनाए जाने को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है। योजना पर मुहर लगते ही राज्य सरकार की ओर से वल्र्ड बैंक से फंड के लिए बातचीत की जाएगी, जिससे नए क्षेत्रों को भी सीवरेज सुविधा से जोडऩे की दिशा में कार्य शुरू किया जा सकेगा।नगर निगम धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा व पूर्व मेयर देवेंद्र सिंह जग्गी ने बताया कि एमसी की ओर से जल शक्ति विभाग के साथ मिलकर धर्मशाला के समस्त शहर के लिए पेजयल परियोजनाओं के विस्तार व सीवरेज सुविधा के लिए 333 करोड़ की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे राज्य सरकार को सहमति के लिए भेजा गया है, जिसमें सरकार की ओर से वल्र्ड बैंक से फंड के लिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!