*उत्तर प्रदेश महराजगंज से इरशाद अली खान की रिपोर्ट:*
उत्तर प्रदेश महराजगंज। एंटी करप्शन ब्रांच की इंटेलीजेंस यूनिट के गठन की मंजूरीभारत नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जनपद को उत्तर प्रदेश के 43 जनपदों में एंटी करप्शन ब्रांच की इंटेलीजेंस यूनिट के गठन को मंजूरी मिल गई है । जिसमें महराजगंज जनपद को भी शामिल किया गया है। इस यूनिट के सदस्य दफ्तरों की निगरानी सामान्य ड्रेस में करेंगे, और इनकी पहचान गोपनीय रहेगी।
गोरखपुर मंडल में सिर्फ महराजगंज जिले का नाम शामिल किया गया है। वहीं बस्ती मंडल से संतकबीरनगर जनपद का नाम है। इंटेलीजेंस यूनिट का पर्यवेक्षण मंडल कार्यालय भी होगा।सीडीओ अनुराज जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश की तरफ से इंटेलीजेंस यूनिट के लिए पत्र आया है जो 10 मार्च को ही जारी हुआ है। यूनिट के गठन व सदस्यों के लिए चयन की व्यवस्था उन्हीं के निर्देशन में पूर्ण होगा। प्रक्रिया को पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा।