March 23, 2025 8:36 pm

Search
Close this search box.

हिमाचल मे भुकम्प के झटके।

शिमला।हिमाचल प्रदेश में रात को बड़ा भूकंप आया है. होली के दिन पहाड़ों में धरती डोली है. कुल्लू और लाहौल स्पीति में शुक्रवार तड़के भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. इस वजह से कुल्लू औऱ लाहौल स्पीति में लोग घर से बाहर निकल गए. इसी तरह, चंबा जिले में भी झटके महसूस किए गए हैं.मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह तड़के 02 बजकर 50 मिनट यह झटके महसूस किए गए हैं और 5.2 के रिक्टर स्केल पर धरती हिली. इस वजह से नींद में भी लोगों ने झटके महसूस किए और घर छोड़कर सड़कों पर लोग नजर आए. हालांकि, अब तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है और बताया कि इसका केंद्र लद्दाख था. भूकंप का असर पाकिस्तान तक भी हुआ है.लाहौल स्पीति के रहने वाले पूर्व अधिकारी मंगल चंद मनेपा ने फेसबुक पर लिखा कि शुक्रवार सुबह घाटी में भकूंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि झटका इतना तगड़ा था कि उसकी नींद टूट गई और भूकंप ने उसे जगा दिया.गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते 23 फरवरी को मंडी जिले में 3.7 की तीव्रता से भकूंप आया था और सुंदरनगर इसका केंद्र था. वहीं, हिमाचल प्रदेश में लगातार छोटे-छोटे भकूंप आ रहे हैं. सूबे में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आता है और शिमला और मंडी जिले जोन 4 और 5 में शामिल हैं.

Leave a Comment

error: Content is protected !!