April 24, 2025 10:50 pm

डूबने से दो की मौत।

बिलासपुर।. हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल में एक पौराणिक घटना सामने आई है। सीर खड्ड के पिपलूघाट के पास दो खण्डों के डूबने से मृत्यु हो गई। जश्न के माहौल के बीच इस इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना झंडूता पुलिस थाने की टीम के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से प्लांटों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने दस्तावेजों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवा होली सराय के बाद खड्ड में प्रतिष्ठान उतरे थे, लेकिन गहरे पानी और तेज धार की गहराई में डूब गए.. जानकारी देते हुए पुलिस थाना झंडूता के लीजर्स कुमार सन्धू ने बताया कि दोनों प्लेट्स की पहचान हो गई है। इसमें एक युवक का नाम अश्वनी कुमार (34), गांव कुठेड़ा, झंडूता है और दूसरे की पहचान गोपाल मणि (15), गांव मोही, झंडूता के रूप में हुई है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

बुढ़ापे में भी डूबा युवा

उधर, पंजाब के लोनी में बनेर खड्ड के नीचे ओल्ड ओल्ड स्कूल के समेला पुल के नीचे 21 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई। युवा ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में माथा टेकने आए थे और इस दौरान खड्ड में स्नान के लिए उतर गए थे। बाद में प्रशासन ने युवाओं को पानी से बाहर निकाल दिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। मान्यता है कि ये कुल छह लोग माता बज्रेश्वरी मंदिर में माता टेकने आए थे और फिर बानर खड्ड में संस्थान के लिए उतर गए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!