शिमला: हिमाचल की बसों से पंजाब में हो रही तोड़फोड़ का मामला बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र में फिर गूंजा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा इस मामले को लेकर उनकी पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात हुई है. पंजाब सीएम ने आश्वासन दिया है कि शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सुक्खू ने कहा “हिमाचल पहले पंजाब का हिस्सा था और पंजाब बड़े भाई की तरह है. हम सभी गुरुओं का सम्मान करते हैं. HRTC बसों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.”
HRTC की 10 रूटों को किया सस्पेंड।
वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया “पंजाब में असामाजिक तत्वों द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों को निशाना बनाने के बाद होशियारपुर के लिए 10 बस रूट सस्पेंड किए गए हैं. अब केवल छह रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं. स्थिति सामान्य होने पर ही सेवाएं पूरी तरह सुचारू होंगी.”