April 24, 2025 9:40 pm

प्रदेश में साढ़े छह लाख के लगभग युवा वेरोजगार।

शिमला।हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालाँकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि सरकारी क्षेत्र में इतना बड़ा रोजगार का अवसर नहीं है, इसलिए युवाओं को निजी क्षेत्र की ओर से बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जा रहा है। अब तक रोजगार में हुए रजिस्ट्रेशन की स्थिति देखें तो छह लाख 32 हजार 505 युवाओं का रजिस्ट्रेशन सभी में हो चुका है। इनमें से तीन लाख 34 हजार 511 पुरुष और 2 लाख 97 हजार 994 महिलाएं हैं। चतुर्थ श्रेणी वर्ग के 1,78,294 और चतुर्थ जनजाति वर्ग के 38,510 युवाओं का पंजीकरण हुआ है। इसी तरह से एनोटेशन के 89,914 और सामान्य वर्ग के 3,25,787 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। मंडी जिले में सामान्य वर्ग 79855 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। एससी के 41747, एसटी के 1589 युवा पंजीकृत हैं। इसी तरह बिलासपुर में सामान्य वर्ग के 27925, एससी के 12041, एसटी के 1133, बिलासपुर में सामान्य वर्ग के 26345, एससी के 7495, एसटी के 15161 युवा पंजीकृत हैं। बाकी हिस्सों में आरक्षण के 15182, एसटी के 379 व सामान्य वर्ग के 25534 हैं। बाकी में आरक्षण के 28821, एसटी के 6977 व सामान्य वर्ग के 52648 युवा पंजीकृत हैं। किन्नौर में एससी के 1623, एसटी के 4220 व सामान्य के 200, एससी के 13430, एसटी के 1481, सामान्य के 18950 पंजीकृत हैं। लाहुल स्पीति में एससी के 54, एसटी के 3971 व सामान्य वर्ग के आठ नाम दर्ज हैं। एसटी के 361 व सामान्य वर्ग के 35379, सिरमौर में एससी के 14967, एसटी के 510 व सामान्य वर्ग के 21934, सोलन में एससी के 12364, एसटी के 853 व सामान्य वर्ग के 18855 तथा ऊना जिले में एससी के 11681, एसटी के 853 व सामान्य वर्ग के 18154 युवा बेरोजगार प्रवासी में पंजीकृत हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!