शिमला। हिमाचल में विधायक अब विदेशी भ्रमण पर जाकर विभागों की योजनाओं की जानकारी लेंगे. ये जानकारी विधानसभा सदन में विधायक विपिन सिंह परमार के सवाल के जवाब में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी. राज्य सरकार विधायकों को विदेश भ्रमण के लिए भेजेगी ताकि वे विभागीय परियोजनाओं की जानकारी लेकर प्रदेश के विकास में और योगदान दे सकें। इसके लिए भविष्य में इसका प्रावधान किया जाएगा. इससे विधायक प्रदेश की प्रगति के लिए बनने वाली योजनाओं में सकारात्मक और प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे. उन्होंने कहा कि विदेश भ्रमण में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है और नई सोच का विकास होता है. इससे पूर्व विधायक विपिन परमार के मूल सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि विदेश भ्रमण के लिए शिक्षक और छात्रों के चयन के लिए मापदंड बनाया गया था जिसका चयन पारदर्शी तरीके से किया गया है.। इससे प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों आनी, किन्नौर के रूपी, थुरल सहित अन्य क्षेत्रों के बच्चे विदेश भ्रमण करके आए हैं. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की ओर से प्रायोजित स्टार परियोजना के तहत इसके लिए फंडिंग आई थी. यदि इस परियोजना को केंद्र सरकार से एक्सटेंशन मिलती है तो अगले वर्ष भी बच्चों को विदेश भ्रमण पर भेजा जाएगा.
