April 24, 2025 10:53 pm

इरशाद अली “रिपोर्टर” को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान द्वारा सम्मानित।

उतरप्रदेश। उत्तर प्रदेश महराजगंज तहसील फरेंदा: बिरमानगंज ब्लॉक के ग्राम सभा गोपालपुर के चौधरी बहेरवा के (स्वतंत्र पत्रकार) इरशाद अली इरशाद अली “रिपोर्टर” को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा भारतीय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही फरेंदा महराजगंज की एक सूची संस्था प्रमुख सुजात अली ट्रस्ट द्वारा गरीबों, लाचारों, बीमारों और मजबूरों को आर्थिक लाभ ट्रस्टों के माध्यम से लगातार 8 साल तक मेहनत करते रहे। इरशाद अली के इस सम्मान की उपलब्धि से ग्रामवासियों, क्षेत्रीय बाशिंदों और आशिक बाशिंदों में खुशी की लहर है। ऑलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं ऑलमाइटी डिग्री कॉलेज ब्रिजमैनगंज के प्रबंधक जनाब महमूद आलम ने इरशाद अली को इस उपलब्धि मुबारकबाद दी है, साथ ही एलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं ऑलमाइटी डिग्री कॉलेज ब्रिजमैनगंज के प्रबंधक संदीप कुमार ने भी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। फरेंदा महाराजगंज सुजात ट्रस्ट के प्रबंधक शमसुल हुदा और जनाब समसुज्जोहा नागा अबू तलहा खान, गोरखपुर से इम्तियाज अहमद मुमताज खान को सोनभद्र से विनोद यादव सरफराज अहमद तबरेज अहमद से मोहम्मद तारिक नौतनवा के प्रबंधक नंदलाल मठ जी पूर्व राष्ट्रपति खान वर्तमान राष्ट्रपति मणि। महाराजगंज समाजवादी पार्टी के मुखिया पंकज चौधरी, वित्त राज्य मंत्री और उनके शेयर ने भी मीडिया के माध्यम से हार्दिक बधाई संदेश दिया है। नौतनवा के प्रमुख नेता ऋषिपोली फरेंदा के प्रमुख अध्यक्ष चौधरी एवं महाराजगंज जिले के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप त्रिपली त्रिअशोक कुमार वर्मा राहुल त्रिपली बृजेन्द्र त्रियाल। फरेंदा के वरिष्ठ पत्रकार विवेचक पाठक डॉक्टर नसीम अहमद, राजीव मौर्या प्रदीप अग्रहरि सुनील मणि दीन चौधरी गौरव जयसवाल शिवाश्रिग अशोक पैगेल मुकेश सिन्हा सुधेश मोहन व अफरोज पूछताछ गिरि जी मोहम्मद साए साहबे आलम। कवलपुर के ग्राम प्रधान श्रीकांत यादव गोपालपुर के ग्राम प्रधान दयाशंकर यादव एवं पूर्व प्रधान समस्त तबरेज बहादुरी के प्रधान समसुज्जोहा बृजमनगंज के वर्तमान नगर अध्यक्ष राकेश अख्तर फरेंदा के वर्तमान नगर राजेश मित्र पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद अली सहित जिले के साकेदो मित्र लोगों ने बधाई दी। इरशाद अली ने कहा कि मैंने स्वतंत्र पत्रकारिता करते हुए समाज में दबे कुचले लालच शोषितों को मजबूरों लाचारों गरीबों की आवाज उठाई और सरकार में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल कर लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!