November 13, 2025 10:38 am

चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन पर फरवरी 2025 तक कुल 967.9 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके, राज्य सरकार ने अपना शेयर जमा नही हुआ।

धर्मशाला। रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राज्यसभा में 33 किमी लंबी चंडीगढ़-बड्डी रेलवे लाइन पर फरवरी 2025 तक कुल 967.9 करोड़ रुपये खर्च किए और इसके अलावा राज्य सरकार ने 483.95 करोड़ रुपये जमा किए, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने 305 करोड़ रुपये जमा किए। राज्य सरकार की ओर से 178.95 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। उन्होंने बताया कि 1540 करोड़ की लागत वाली इस 33 किमी लंबी रेलवे लाइन की लागत राज्य सरकार के साथ 50:50 बजे शुरू हुई। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़-बड्डी नई रेलवे लाइन की लाइन चंडी मंदिर स्टेशन से शुरू होती है और नई रेलवे लाइन परियोजना के तहत चंडी मंदिर स्टेशन पर रेलवे लाइन की संख्या तीन से पांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस परियोजना का क्रियान्वयन तैयार कर चुकी है, लेकिन इसकी हिमाचल सरकार की सहायता पर कोई रोक नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!