April 24, 2025 9:37 pm

शाह का एलान, राजग आई तो बन्द पड़ी चीनी मिले होंगी शुरू।

पटना। केंद्रीय गृह एवं गठबंधन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष प्रसाद प्रसाद पर अपनी पार्टी की सरकार में प्रदेश की पद्धति-व्यवस्था और धारा को चौपट कर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया, आज वादा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की फिर से सरकार बनी तो सेंचुरी बंद की सभी चीनी मिलों को शुरू कर दिया जाएगा। अमित शाह ने रविवार को यहां भव्य ऑडिटोरियम में चार रिश्तों की 823 करोड़ रुपये की मंजूरी और उद्घाटन किया। साथ ही मिथिला की महत्वकांक्षी परियोजना मखाना मोबाइल सेंटर का ऑफलाइन उद्घाटन और 100 एसोसिएट्स को माइक्रो साबिथ भी बांटें। केंद्र सरकार के मंत्री ने अपने कार्यक्रम में अपने अध्ययन के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के शासनकाल में अपहरण, हत्या, लूट और नरसंहार होते थे। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) अध्यक्ष शरद यादव पर हमला बोल दिया और कहा कि उनके 15 साल के शासन में बिहार की पूरी सत्ता चौपट हो गई। सैंक्डन्स चीनी मिल बंद हो गया। शाह अमित ने तर्कसंगत यादव पर आधारित सारांश में कहा कि उन्होंने घोटाला कर बिहार को पूरी दुनिया में बदनाम कर दिया। लेकिन, जब बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी तो गांव-गांव तक पाइपलाइन, बिजली पाइपलाइन और हर घर तक नल का जल पहुंचा दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

MarketingHack4U

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!