शिमला/ चंडीगढ़।पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हिमाचल के छात्र की हत्या के मामले (Case) में चार आरोपी गिरफ्तार (Arrest) किए गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने लविश, उदय, साहिल और राघव नाम के युवकों को पकड़ा है। पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। विदित रहे कि गत शुक्रवार रात को हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान एक छात्र पर चाकू से वार किया गया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।छात्र की पीजीआई में ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।मासूम शर्मा शो के दौरान छात्रों के अलावा आसपास के कॉलोनी के युवा भी पहुंचे हुए थे। शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान टीचर्स ट्रेनिंग के सेकेंड ईयर के स्टूडेंट आदित्य ठाकुर पर चाकू से वार कर दिया गया।
