April 24, 2025 10:47 pm

गौवंश के अवशेष मिलने से वातावरण हुआ तनावपूर्ण।

नाहनहिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर लगते क्षेत्र मानपुर देवड़ा के पास यमुना नदी में गौवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। इसके बाद गुस्साए हिन्दू संगठनों ने देहरादून – चंडीगढ़ नैशनल हार पर पांवटा साहिब के बाईपास के पास चक्का जाम कर दिया।हिन्दूवादी संगठनों का कहना है कि जहां पर गौवंश की हत्या की गई है उसके कुछ दूरी पर कुछ लोगों के डेरे बने हुए हैं तथा साथ लगते क्रशर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन प्रशासन सुबह से अभी तक किसी को भी नहीं पकड़ पाया है। उत्तराखंड के हरबर्टपुर चौक पर भी हिन्दू वादी संगठनों ने चक्का जाम किया है, जिसके बाद उत्तराखंड प्रशासन ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सोमवार को उत्तराखंड के कुछ लोगों ने हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर मानपुर देवड़ा के सामने यमुना नदी में गौवंश के अवशेष देखे, जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर हिन्दू वादी संगठनों के सैंकड़ों लोग पहुंच गए। इसकी सूचना पांवटा साहिब के लोगों को लगी तो पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्र से भी सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मौके से 30 से अधिक गौ वंश के अवशेष मिले हैं। माहौल को तनावपूर्ण देख एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचकर जांच शुरू की, साथ ही हिन्दू वादी संगठनों के पदाधिकारियों से बात की गई। गुस्साए लोग करीब 4 बजे घटनास्थल से पांवटा साहिब के बाईपास पर पहुंचकर चंडीगढ़-देहरादून नैशनल हाईवे जाम कर दिया।शुरूआती जांच में पता चला है कि जहां पर गौवंश के अवशेष बरामद हुए हैं, वह स्थान उत्तराखंड क्षेत्र में आता है। लेकिन हिन्दू वादी संगठन के पदाधिकारी बृजेश कोशिश व सुशील तोमर ने बताया कि घटनास्थल पर 30 से अधिक गौवंश के अवशेष मिले हैं तथा घटनास्थल से कुछ दूरी पर विशेष समुदाय के लोगों के डेरे में कुल्हाड़ियां मिलीं जिनमें खून लगा हुआ था। क्रशर के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन प्रशासन अभी तक कुछ भी नहीं कर पाया है। साढ़े 6 बजे सैंकड़ों लोगों ने बाईपास से लेकर विश्वकर्मा चौक तक गौवंश की अवशेष की अर्थी की रैली निकाली। लोग रात तक तक गोविंद घाट बैरियर पर चक्का जाम करके बैठे थे, जिस कारण हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड के दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लगा रहा।उधर, एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि घटनास्थल की राजस्व विभाग द्वारा निशानदेही करवाई गई। जहां पर गौवंश के अवशेष मिले हैं वह जगह उत्तराखंड राज्य में आती है। धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की गई है तथा इस मामले में गहन जांच जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

MarketingHack4U

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!