April 24, 2025 9:53 pm

डाकपत्थर में गोवंश का कटा हुआ सिर, हिंदू संगठन भडक़े, चक्का जाम.

Nahan  .गौकशी में गोवंश को काटने का मामला अभी थमा ही नहीं था कि अब डाकपत्थर में राक्षस साम्राज्य सामने आ गया है, जिससे फिर हड़कम्प मचा है और प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं। जानकारी के अनुसार डाकपत्थर में शक्ति नहर के किनारे गोवंश का कटा हुआ सिर मिला हुआ है। सूचना सूचना ही क्षेत्र में रोमन कैथोलिक चर्च और हिंदू संगठन भड़के हुए हैं। हिंदू विद्वानों ने विकासनगर यात्री चौक पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने गोंस के स्ट्रेंथ को सड़क पर खूब धमाल मचाया है। गुस्साए लोग मैके पर टीचर्स को एमयू की मांग कर रहे हैं। माउज़ पर भारी पुलिस बल मौजूद है, जबकि तीसरा विकासनगर और स्मारक भी मौके पर पहुंच गए हैं। हिंदू धर्मगुरुओं का आरोप है कि गोवंश के हत्यारे नित नए कांड कर सिस्टम को खुली चुनौती दे रहे हैं। बता दें कि रविवार तड़के भी उत्तराखंड सीमा पर उत्तराखंड पुलिस ने गोवंश के कत्लेआम को अंजाम देने के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। यह नमूना-साहिब और उत्तराखंड सीमा पर दोनों राज्यों की संयुक्त कार्रवाई में हुई। बुज़ुर्ग की पहचान एहसान पुत्र बुद्धू चित्रकत्र्ता निवासी ग्रामवड़ा थाना सुल्तानपुर जिला उदयपुर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

MarketingHack4U

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!