April 24, 2025 10:12 pm

शिमला में 9 दिवसीय समर बूट कैंप फ़ॉर जेईई/नीट संपन्न।

शिमला।हिमाचल प्रदेश में समग्र शिक्षा के STARS ( स्ट्रेंथनिंग ऑफ टीचिंग लर्निंग एन्ड रिजल्ट फ़ॉर स्टेटस) कार्यक्रम के तहत शिमला में चल रहे 9 दिवसीय ” समर बूट कैम्प फ़ॉर जेईई/नीट” का रविवार को समापन हो गया है। इस कैम्प के समापन पर समग्र शिक्षा डायरेक्टर राजेश शर्मा ( आईएफएस) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान समग्र कॉर्डिनेटर सोनिया शर्मा , कार्यक्रम अधिकारी संजीव शर्मा व अवंति फेलो की डायरेक्टर पंचाली दत्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कैम्प में हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों ( सिरमौर, सोलन ,शिमला और बिलासपुर) के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 66 बच्चों को मुफ्त नीट व जेईई की कोचिंग दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समग्र शिक्षा के निदेशक आईएफएस राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाना सरकार की प्रतिबद्धता है। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्टार कार्यक्रम के तहत अभी बच्चों को अभी जेईई नीट की ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है। लेकिन यह सिर्फ ऑनलाइन न रह जाएं इसलिए बीच बीच मे बूट कैंप आयोजित कर रही है। लेकिन बच्चों की संपूर्ण तैयारी के लिए सरकार स्थायी स्थान के चयन पर विचार कर रही है।जहां बच्चों को रेगुलर ऑफलाइन कोचिंग दी जाएगी। यह मामला सरकार के ध्यान में है। इसके लिए दो जगहों (एक निचले हिमाचल व एक ऊपरी हिमाचल ) पर संस्थान तैयार किए जाएंगे जहां बच्चो को तैयारी करने में हर सुविधा मिल सकें और उन्हें उम्मीद है जल्द ही इस पर फैसला होगा।उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह कैंप आपकी तैयारी में मील का पत्थर साबित होंगे और अपने मुकाम को हासिल करने में सफल होंगे।अंत मे में उन्होंने बूट कैंप को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दीं और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।वहीं समग्र शिक्षा कॉर्डिनेटर सोनिया शर्मा ने शिमला में यह बूट कैंप 28 मार्च से साइंस सेंटर शोघी में शुरू हुआ था रविवार को इसका समापन हो गया है इसमें 4 जिलों के विभिन्न सरकारी स्कूलों के मेधावी 66 बच्चों को जेईई नीट की मुफ्त कोचिंग दी गई। उन्होंने कहा कि इसमें समग्र शिक्षा की सहयोगी संस्था अवंती फ़ेलो के उच्च शिक्षित ट्रैनर्स ने बच्चों को नीट व जेई के अलग अलग विषयों को पढ़ाया। अवंति फेलोस ने बच्चों को परीक्षा से जुड़ें स्लैबस व मॉक प्रश्न पत्र भी मुहैया करवाए। कैम्प के आखरी दिन बच्चों की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को समग्र शिक्षा के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने पुरुस्कृत किया।वहीं इसके अलावा अवंति फेलो के मार्गदर्शन में जेईई-नीट सफलता हासिल कर चुके बच्चों ने नए बच्चों के साथ अपनी परीक्षा क्लियर करने की यात्रा को साझा किया। कि कैसे सरकारी स्कूल से पढ़कर उन्होंने भी यह एग्जाम को क्लियर किया। इसके अलावा समग्र शिक्षा स्टेट कॉर्डिनेटर सोनिया शर्मा ने आखरी दिन बच्चों से कैंप के बारे में फीड बैक लिया और सुझाव भी मांगे की भविष्य में इसे और बेहतर कैसे बना सकें इसके लिए सुझाव भी मांगे। जिस पर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और सूझाव दिए कि समय समय पर इस तरह के कैंप आयोजित किए जाने चाइए ताकि बच्चे अपनी तैयारी अच्छे से कर सकें।वहीं कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार व समग्र शिक्षा के निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में स्टार्स कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जेईई – नीट में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए समर बूट कैंप का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि कैंप के बाद बच्चों में काफी उत्साह हैं. यह बच्चे प्रशिक्षित होकर अपनी वार्षिक परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षा में निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!