शिमला।हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित की जा रही बीआरसीसी परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई है। विभाग ने इसके लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला को परीक्षा केंद्र बनाया था। इस परीक्षा में कुल 584 उम्मीदवारों ने भाग लिया। समग्र शिक्षा के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा ने स्वयं परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। बता दें कि शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा के तहत बीआरसीसी के 282 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। जिसके लिए प्रदेश भर से 766 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। विभाग ने 766 लोगों को ही रोल नम्बर जारी किए थे। जिसमें से 584 उम्मीदवार परीक्षा दी और 182 उम्मीदवार अनुपस्थिति रहे। विभाग ने इसके लिए शिमला का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर को केंद्र बनाया था जहां रविवार को यह परीक्षा आयोजित की गई। विभाग जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। सभी उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट की पर जाकर रिजल्ट देख सकते है।
