April 24, 2025 9:39 pm

चार दिन बारिश का अलर्ट।कही बारिश तो कही गिरेंगे ओले।

शिमला।आने वाले चार दिनों में प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है, वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकेगी। किसान व बागबान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल हिमाचल के मैदानी इलाकों के साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी गर्मी का कहर बरपने लगा है। राजधानी शिमला में भी काफी ज्यादा गर्म मौसम था , जिसमें मंगलवार को थोड़ी राहत शाम के समय मिली है।मौमस की विभाग की मानें तो प्रदेश में चार दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बुधवार से मौसम खराब हो जाएगा, वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने का भी पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नौ, दस और 11 अप्रैल को राज्य के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि दस, 11 और 12 अप्रैल को कहीं-कहीं बारिश की आशंका है,13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा जबकि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की आशंका है। इसके बाद अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। ।

Leave a Comment

और पढ़ें

MarketingHack4U

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!