April 24, 2025 9:07 pm

लंबे समय से थी न्यूनतम बस किराया की मांग।

ऊना।उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने केवल न्यूनतम कराया जो पांच रुपए था, उसे बढ़ाकर 10 रुपए किया है। इसकी लंबे समय से मांग हो रही थी, केवल एचआरटीसी ही नहीं, बल्कि 3000 से अधिक निजी बस ऑपरेटर भी इसकी मांग कर रहे थे। डीजल के रेट केंद्र में बढ़ाए, अन्य खर्च केंद्र के कारण बढ़े, इसलिए केवल न्यूनतम किराया जो पहले पांच रुपए तय था, उसे 10 रुपए किया गया है और बाकी सामान्य कराया जो पहले लेते हैं, वही है। भाजपा नेता केवल राजनीति के लिए हाय-तौबा कर रहे हैं।भाजपा के ऐसे नेता, जिनकी निजी बसें चल रही हैं, वे सब इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता पर कोई ऐसा बोझ नहीं डाला है, जो महंगाई बढ़ाए। उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत थी और जनता इसमें सहयोग करे। उन्होंने कहा कि सिलेंडर के दाम एकमुश्त 50 रुपए बढ़ गए हैं, लेकिन इस पर भाजपा के एक भी नेता का बयान नहीं आया है कि यह महंगाई बढऩे वाला काम है, यह तो हर परिवार की जेब पर डाका है। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी, तब सब्सिडी भी मिलती थी और सिलेंडर भी 600 रुपए के आसपास का था। उन्होंने कहा कि आज सबसिडी सिलेंडर पर गायब हो गई है और सिलेंडर की कीमत भी 900 रुपए से अधिक हो गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!