शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस भी नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। ताजा मामला में शिमला जिला के कोटखाई से पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन लाख रुपये की कीमत का चिट्टा बरामद किया गया है। गोद में बच्चे की आड़ में चिट्टा तस्करी की जा रही थी, ताकि किसी को शक ना हो।
एचसी सोहन लाल अपने स्टाफ के साथ एसएचओ कोटखाई अंकुश ठाकुर की देखरेख में गुम्मा बाजार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की अर्टिगा कार (PB01E-9829) शिमला से कोटखाई की ओर आ रही है, जिसमें नशीला पदार्थ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने हुल्ली ब्रिज पर नाकाबंदी की और बताई गई कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें बैठे तीन लोगों के पास से कुल 54.420 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।पुलिस ने अभिषेक मेहरा( 19) पुत्र चंदन सिंह मेहरा निवासी दुर्गा एम्पायर कॉलोनी छतरपुर, उधम सिंह नगर, रुद्रपुर, उत्तराखंड। रॉबिन सिंह( 24) पुत्र जयवीर सिंह निवासी शिवपुरी, डॉक्टर मीरापुर, तहसील जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश व शबाना उर्फ माही( 23) पत्नी रॉबिन सिंह निवासी शिवपुरी, डॉक्टर मीरापुर, तहसील जानसठ उत्तर प्रदेश को अरेस्ट कर लिया है। इनके साथ एक महिला की गोद में एक छोटा बच्चा भी था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 21 और 29 के तहत थाना कोटखाई में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी नशे की यह खेप कहां से लेकर आए थे और कहां पहुंचाने वाले थे।
