April 24, 2025 10:10 pm

सुहाना हुआ मौसम, गर्मी से मिली कुछ राहत।

शिमला | गर्मी से त्रस्त हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर गुरुवार को हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि अन्य कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की चोटियों में ताजा हिमपात हुआ है, जबकि शिमला जिला के कुछ भागों में भी बारिश व ओलावृष्टि हुई है। सिरमौर जिला के रोनहाट क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई है। वहीं जिला मुख्यालय केलांग सहित पूरी घाटी में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। इसके अलावा मंडी शहर और कुल्लू जिला की उझी घाटी के साथ पार्वती और सैंज घाटी में भी जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका जताई है,11 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिला के ऊंचे इलाकों में अनेक स्थानों पर और मंडी, शिमला, सिरमौर में कुछ स्थानों पर और सोलन जिला में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 12 अप्रैल लाहुल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है, उसके बाद अगले दो-तीन दिनों के दौरान दो-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!