April 24, 2025 10:06 pm

महिला सशक्तिकरण के लिए अनवरत कार्यरत मोदी सरकार: अनुराग सिंह ठाकुर 

शिमला/चंडीगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ के विख्यात ग्रेड ए कॉलेज पीजी गवर्मेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स के 41 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में 2800 छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उन्हें मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये कदमों की जानकारी दी। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना, सुकन्या समृद्धि, उज्ज्वला, वन स्टॉप सेंटर, नमो ड्रोन दीदी, महिला सम्मान बचत पत्र जैसी अनेकों योजनाएँ हमारी मातृशक्ति के सर्वांगीण उत्थान व उनके सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं। देश निर्माण में सदैव अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति आज देश नहीं बल्कि विदेशों में भी विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों तक पहुंची है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाये है चाहे पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात हो चाहे मोदी सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन बिल लाकर विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है वहीं संगठन में भी महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित की जा रही है। आज भारत की राष्ट्रपति एक महिला हैं जोकि दिखाता है कि नारी यदि ठान ले तो कुछ भी कर सकती है” श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ मोदी सरकार में मैटरनिटी लीव 12 की जगह 26 हफ्ते, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज, वर्किंग वुमेन हॉस्टल स्कीम, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना, महिलाओं को बैंक से बिना गारंटी वाली मुद्रा योजना की शुरुआत जिसमें 32.61 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन दिए हैं। इसमें से करीब 70 प्रतिशत लोन महिला उद्यमियों को दिए जाने का रिकॉर्ड बनाया है”

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!