November 13, 2025 11:23 am

बिजली बोर्ड कर्मचारी भी मांग रहे ओपीएस।

नाहन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन जिला सिरमौर ने कहा है कि विद्युत बोर्ड के पेंशनर्ज व फैमिली पेंशनर्ज को महंगाई भत्ते की बकाया किश्तों की अदायगी शीघ्र ही की जाए। वहीं 14 प्रतिशत डीए का बकाया का भुगतान अविलंब जारी किया जाए। रविवार को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज कल्याण संघ की बैठक का आयोजन नाहन में संघ के अध्यक्ष शमशेर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न लंबित वित्तीय व पेंशनर्ज से जुड़े मुद्दों के लंबित होने पर संघ ने सरकार व प्रबंधन के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। संघ के महासचिव कमलेश पुंडीर ने कहा कि राज्य विद्युत प्रबंधन द्वारा पेंशनर्ज को एरियर टुकड़ों में दिया जा रहा है जिसका पुरजोर विरोध प्रस्ताव बैठक में किया गया है।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बुढ़ापे में स्वास्थ्य व अन्य जिम्मेवारियों के चलते धनराशि की अधिक जरूरत पड़ती है, मगर बार-बार एकमुश्त एरियर भुगतान के विद्युत प्रबंधन मांगों को अनदेखा कर वित्तीय भुगतान को एकमुश्त नहीं कर रहा है। संघ ने विद्युत परियोजनाओं में भी विद्युत बोर्ड के इंजीनियरों व कर्मचारियों को कार्य कुशलता बेहतरीन होने के चलते प्रोजेक्ट चलाने की मांग रखी है। इस मौके पर यहां आशिक अली, ओम प्रकाश, बुधराम, पृथ्वी सिंह, बाबू राम, मदन लाल, हेतराम, मोहन लाल, मोहम्मद अली, राजकुमार, जसबीर सिंह, विनोद तोमर, राजिंद्र ठाकुर, सुखचैन सिंह, अश्वनी गौतम, विनोद कुमार, गोपाल सिंह, सुशील कुमार, विजय सोहल, नागेश कुमार, एसी गौतम, महिपाल, रामकिशन व इंद्र सिंह इत्यादि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!