शिमला।शिमला जिला के सुन्नी उपमंडल की जलोग उप-तहसील के अंतर्गत जलोग से लगभग 4 किलोमीटर आगे एक सडड़ दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पांच यात्रियों को ले जा रहा वाहन बारिश से फिसलन भरी सड़क से उतरकर खाई में गिर गया। बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं, एक अन्य सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। यह हादसा जलोग से किंगल सड़क मार्ग पर गलू नामक स्थान पर पेश आया है। हादसे में एक पिकअप गाड़ी सड़क से फिलसकर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान प्रेमचंद (40) पुत्र भीमीराम निवासी गांव गढ़ेरी तहसील सुन्नी जिला शिमला और दिनेश (36) पुत्र तेजराम निवासी गांव गढ़ेरी तहसील सुन्नी के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चलगो चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की मुताबिक हादसा रविवार देर रात को पेश आया है।

