बद्दी/सोलन, 27अक्तुबर
सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में हरियाणा की युवती के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपी गौरव चंदेल निवासी घुमारवीं बिलासपुर को बद्दी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि घटना के अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा पुलिस की ओर से बद्दी पुलिस को एक 376 के तहत गैंगरेप के बारे में मामला भेजा गया था, जिस पर महिला पुलिस थाना में गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना को अंजाम देने के बाद से ही चारों आरोपी फरार थे। पीड़िता ने पहले पंचकूला पुलिस (Panchkula Police) थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग उठाई। मामला बद्दी से जुड़ा होने के चलते पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज करके बद्दी पुलिस थाना (Baddi PS) को ट्रांसफर कर दिया गया था और जिला पुलिस बद्दी के तहत महिला पुलिस थाना बद्दी ने मामला दर्ज करके करके आगामी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश जारी है।