शिमला 27 अक्तुबर ।
पर्यटन विभाग ने हिमाचल प्रदेश में नए पर्यटक स्थलों की तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने पांच साल में पांच करोड़ पर्यटकों के आने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से नीति तैयार की जा रही है। सरकार का मानना है कि हिमाचल में पर्यटकों के आगमन से जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा। बीते पांच सालों में हिमाचल में तीन करोड़ पर्यटक आए हैं।
हिमाचल प्रदेश में हर साल औसतन 80 लाख पर्यटक आते हैं। सरकार ने कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाया है। ऐसे में रोलर स्केटिंग रिंक, परागपुर में गोल्फ कोर्स, मैंझा में शीर्ष रिजार्ट, नगरोटा में पर्यटन गांव और कांगड़ा में ऐरो सिटी बनाई जानी है। कांगड़ा के नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र में नौरा खड्ड में थीम आधारित सेटेलाइट गांव की योजना तैयार की जा रही है। पर्यटन विभाग के अध्यक्ष और निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर बाली ने कहा कि हिमाचल में अधिक से अधिक पर्यटक हिमाचल आएं, इसको लेकर लगातार होटल मालिकों, गाइड और टैक्सी ऑपरेटरों के साथ बैठकें की जा रही हैं।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हवाई यात्रा सुविधा में सुधार किया जा रहा है। कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार, मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण और प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर नए हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे कई पर्यटक स्थल हैं जहां सड़क सुविधा नहीं है। लोक निर्माण विभाग के साथ तालमेल बिठाकर पर्यटक स्थलों के लिए सड़कों का निर्माण किया जाना है।