News Polkhol

अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव मे भयानक अग्निकाण्ड,13 टेंट एक वाहन कई दुकानें जली, दो व्यक्ति झूलसे।

कुल्लु, 28 अक्तुवर

र्अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा  उत्सव में रात करीब 2 बजे आग लगने से देवी देवताओं के 13 टेंट, एक वाहन सहित कुछ सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में दो लोग भी झुलसे हैं और कई दुकानें( Shops) भी जल गई है। देवलुओं ने देवताओं को बाहर सुरक्षित निकाल दिया था लेकिन कुछ वाद्ययंत्र जल गए। अग्निशमन विभाग (fire department) के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से ढालपुर में अफरातफरी का माहौल रहा।  बताया जा रहा है कि सिलेंडर ने आग पकड़ी, जिसके बाद सिलेंडर फटने से धमाका हो गया। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि दो बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई है। आगजनी की घटना में देवी-देवताओं के टेंट और कुछ दुकान जल गई है। मौके पर फायर बिग्रेड का वाहन स्टेशन था, जिससे आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ लोग झुलसे हैं ,जिनका ट्रीटमेंट चल रहा है

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com