सोलन, 28 अक्टूवर, हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जहां एक युवती ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवती द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई शिकायत के बाद जांच कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। ऐसे में अब जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दरअसल, मामला सोलन जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का है। युवती ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत दी कि जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी ने उससे छेड़छाड़ की है।
शिकायत मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरकत में आये और जांच कमेटी का गठन किया गया जो तीन दिन में मामले की रिपोर्ट सौंपेगी।
Post Views: 71