News Polkhol

स्कूली बच्चों से भरी पलटी कई बच्चे घायल।

बिलासपुर , 28 अक्तुवर । पंजाब के बठिंडा से स्कूली बच्चों को लेकर पिकनिक के लिए भाखड़ा (Bhakra) जा रही बस ओलिंडा नाम की जगह पर शनिवार को पहाड़ी से टकराकर पलट  गई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों और बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। बस में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुर्जगिल तहसील रामपुरा फुल मे पढ रहे कक्षा छठी से 12वीं तक की 55 छात्राएं और स्टाफ के 7 सदस्य सवार थे। हादसा दोपहर करीब एक बजे तब हुआ, जब ढलान पर उतरते समय बस के ड्राइवर ने संतुलन नियंत्रण खो दिया। हालांकि, चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस को ढांक वाली साइड पर पहाड़ से टकरा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पहाड़ी से टकराने के कारण बस सड़क पर पलट गयी। सभी घायलों को बीबीएमबी अस्पताल नंगल में दाखिल करवाया गया है। बस चालक ने हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया है। बिलासपुर जिले की कोट कहलूर पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com