शिमला, 29 अकटुवर ,
हिमाचल प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अब अधिकारी और कर्मचारी टी-शर्ट और जीन पहनकर नहीं आ सकेंगे। गैर फॉर्मल कपड़े पहन कर आने पर इन अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस बाबत प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन भरत खेड़ा ने एक सर्कुलर जारी करते हुए फॉर्मल और सही तरीके के कपड़े पहनेंगे की बात कही है। सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने वर्ष 2017 में इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।
उसके बाद कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश तैयार कर जारी किए थे, जिसमें ड्रेस कोड के बारे में जानकारी दी थी। इसमें स्पष्ट किया था कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी उपयुक्त, औपचारिक, साफ और अच्छे दिखने वाले और सही रंग के कपड़े पहनकर ही सरकारी दफ्तर में आएंगे।
वे उच्च न्यायालय या अन्य अदालतों में उपस्थित होते हुए भी फॉर्मल और सही तरीके के कपड़े पहनेंगे। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी पहन कर ही कार्यालय में आना होगा।