News Polkhol

सोलन पुलिस का कमाल,सेब का सीजन शुरू होने से पहले ही बनाए गए व्यापारियों, लदानियों और आढ़तियों के एक व्हाट्सऐप ग्रुप की बदौलत इस बार सेब के कारोबार में न कोई फ्रॉड  हुआ और न ही बागवानों को नुकसान।

सोलन 29 अकटुवर  वहाट्सऐप ग्रुप्स से अमूमन लोग इसलिए बिदकते हैं, क्योंकि उसमें कई बार भ्रामक और झूठी सूचनाएं परोसी जाती हैं। लेकिन सोलन पुलिस के बनाए एक व्हाट्सऐप ग्रुप ने इस साल कमाल के नतीजे दिए हैं। हिमाचल में सेब का सीजन शुरू होने से पहले ही बनाए गए व्यापारियों, लदानियों और आढ़तियों के एक व्हाट्सऐप ग्रुप की बदौलत इस बार सेब के कारोबार में न कोई फ्रॉड (Fraud) हुआ और न ही बागवानों को नुकसान। बल्कि कारोबार इतना बढ़ा कि अब लोग पुलिस के इस प्रयास की तारीफ कर रहे हैं। पिछले साल परवाणु और सोलन सेब मंडी में सेब व्यापार में 13 मामले फ्रॉड के दर्ज किए गए थे। इससे आढ़तियों और बागवानों (Apple Producers) को करीब 3 करोड़ रुपये की चपत लगी थी। 

कैसे हुआ यह कमाल

सोलन पुलिस ने सेब सीजन (Apple Season In Himachal) की शुरुआत में ही परवाणु और सोलन सेब मंडी के आढ़तियों, व्यापारियों (Agents and Businessmen) के साथ मिलकर एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था, जिसमे मंडी में आने वाले सभी लोगों का वेरिफिकेशन (Verification) कर डेटा शेयर किया गया। पहली बार बनाए गए इस व्हाट्सऐप ग्रुप का नतीजा यह हुआ कि सोलन और परवाणु सेब मण्डी में कोई भी फ्रॉड का मामला सामने नहीं आया। व्हाट्सऐप ग्रुप एसपी सोलन गौरव सिंह (SP Gaurav Singh) ने बनाया था, जिसमें जुड़ने वाले सभी लोगों की विश्वसनीय जानकारी- जैसे-नाम, पता और बाकी जानकारियां ली गईं, ताकि अगर फ्रॉड हो तो आरोपियों को आसानी से पकड़ा जा सके। 

मिला आढ़तियों-लदानियों का साथ

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि व्हाट्सऐप ग्रुप में 493 लोगों की वेरिफिकेशन की गई थी, जिनमें परवाणु और सोलन सेब मंडी में 184 आढ़तियों और 309 व्यापारी और लदानियों की पूरी जानकारी शामिल थी। इस व्हाट्सऐप समूह में सभी जरूरी जानकारियां आपस में साझा की गईं। यहां तक कि बारिश के दौरान जब-जब एनएच 5 (NH 5) बंद हुआ, तब भी प्रमाणित जानकारियां समूह में साझा की गईं, सेब व्यापार को बेहतर कर पाना मुमकिन हुआ। इस दौरान आढ़तियों, व्यापारियों और बाहरी राज्य से आने वाले लदानियों ने भी पुलिस की इस मुहिम में साथ दिया। 

हजारों गाड़ियां बाहर भेजी गईं

सेब सीजन के दौरान सोलन से 13 हज़ार से ज्यादा सेब की गाड़ियां और परवाणु से 11 हज़ार से ज्यादा सेब की गाड़ियां बाहरी राज्यों (Apple Trucks to Outer States) के लिए भेजी गईं। वही मंडी सोलन में सेब आढ़ती मनीष चौहान और विनोद ने भी पुलिस के इस व्हाट्सएप ग्रुप की प्रशंसा की और कहा कि पहली बार इस तरह का व्हाट्सएप ग्रुप आढ़तियों और बागवानों की लिए पुलिस द्वारा बनाया गया था। इससे सोलन सेब मंडी में गाड़ियों को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी इससे सुधार आया है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com