बैजनाथ, 30 अक्टूबर, बीड़-बिलिंग से पैराग्लाइडिंग के बाद सोमवार को लापता हुए पोलिश पैराग्लाइडर का शव रविवार को भी नहीं लाया जा सका है। पोलैंड के 70 वर्षीय पायलट कुलाविक का शव धौलाधार की पहाड़ियों में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच माइनस डिग्री तापमान पर बरामद जरूर हुआ है। लेकिन सेना का हेलीकॉप्टर भी शव को ला नहीं सका। अब सोमवार को बचाव दल फिर कोशिश करेगा। मौसम के अनुकूल न होने पर रविवार को अभियान अधूरा रहा है। शव के पास हेलिकाप्टर (Army Helicopter) से उतारे गए बचाव दल (Rescue Team) के सदस्यों को माइनस डिग्री तापमान में रहने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
त्रियुंड से ऊपर बरामद हुआ है शव
पोलैंड के इस पायलट ने बीते सोमवार को बिलिंग (Billing) से उड़ान भरी थी। दो दिन के बाद पायलट के ग्लाइडर को त्रियुंड (Triund) से ऊपर की पहाड़ियों में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर हेलिकाप्टर से देखा गया था। उसके बाद से रोजाना पायलट तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब तक सफलता हासिल नहीं हो सकी है।