News Polkhol

हिमाचल मे आज् लगेंगी इंतकाल अदालते, निपटाये जाएंगे लंबित मामले।

शिमला, 30 अक्टूवर ।आज 30 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में इंतकाल अदालतें लगाई जाएंगी। इसके तहत सभी तहसील और उपतहसील तथा बंदोबस्त सर्किल स्तर पर केवल लंबित इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में 22,000 से अधिक ऐसे मामले लंबित पड़े हैं।इससे लोगों को इंतकाल के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों में जाने से भी राहत मिलेगी। इंतकाल की प्रक्रिया समयबद्ध पूरी न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में करीब 25000 इंतकाल के मामले लटके हुए हैं। इन लोगों ने जमीन ने खरीदी हैं, लेकिन इंतकाल न होने से इनका मालिकाना हक इन लोगों को नहीं मिल पाये।यही वजह है कि सरकार ने इन इंतकाल को निपटने के लिए विशेष इंतकाल अदालत 30 अक्टूबर यानि आज को लगाने का फैसला किया है। इसके बाद जो केस बचेंगे उनको आगे चरणबद्ध आगे निपटाया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में लोगों ने जमीन तो खरीद रखी हैं।लेकिन इनके इंतकाल नहीं हो रहे, इन लोगों के हित को देखते हुए सरकार ने इंतकाल अदालत करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति सरकारी कामकाज में तेजी लाने की है ताकि आम लोगों को सहूलियत हो।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com