शिमला, 30 अक्टूवर, एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने सरकार व निगम प्रबंधन को वेतन विसंगति दूर करने का अल्टीमेटम दिया है। रविवार को कंडक्टर यूनियन की मंडी में हुई राज्य स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अगर सात नवंबर तक कंडक्टरों की वेतन विसंगति को दूर नहीं किया जाता है, तो फिर आठ नवंबर से कंडक्टर सिर्फ आठ घंटे ही काम करेंगे, यानी ओवरटाइम नहीं करेंगे। कंडक्टर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण चंद ठाकुर ने बताया कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि कर्मचारियों के देय भत्तों का भुगतान भी दीपावली से पहले एकमुश्त होना चाहिए। यह मामला भी सरकार व निगम प्रबंधन के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल पथ परिवहन निगम में बनी जेसीसी अगर परिचालकों के हितों की सरकार व प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से मुद्दा उठाती है तो स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन जेसीसी का सर्व समिति से समर्थन करेगी। हिमाचल सरकार के अन्य विभागों की तरह हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी पहली तारीख को वेतन दिया जाए।
हाउस द्वारा स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी में फेरबदल किया गया जिसमें सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इसमें परवाणू से लोकराम को अध्यक्ष, रामपुर से जीवन को उपाध्यक्ष, मंडी से कृष्ण को प्रधान, रोहडू से प्रकाशचंद को वरिष्ठ उपप्रधान, सीबीए चंडीगढ़ से नवीन को वरिष्ठ उपप्रधान, सुंदरनगर से यशवंत को महामंत्री, रामपुर से प्रताप और कुल्लू से संजीव को सहसचिव, नालागढ़ क्षेत्र से देवेंद्र को कोषाध्यक्ष, हमीरपुर से बलराम को सह कोषाध्यक्ष, प्यारेलाल को मुख्य सलाहकार, धर्मशाला से यशपाल और रवि को सलाहकार, बिलासपुर से विक्रांत, ऊना से अमरीश, धर्मपुर से विनोद को कानूनी सलाहकार नियुक्ति किया गया है। इसके अलावा रामपुर से ईश्वर, पठानकोट से अश्वनी, सुंदरनगर से ओम प्रकाश को प्रसार सचिव, शिमला लोकल से प्रीत महेंद्र, जितेंद्र मंडी क्षेत्र और चंबा से देवी सिंह को संगठन सचिव बनाया गया है। शिमला ग्रामीण से दिपेंद्र को प्रेस सचिव, चंडीगढ़ से गौरव कुमार और मंडी से ललित कुमार को सह प्रेस सचिव और कुल्लू क्षेत्र से प्रेमचंद, जोगिंद्रनगर से विजय और सुंदरनगर से ओम प्रकाश को लेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है।