शिमला, 31 अक्टूबर। बालूगंज के अंतर्गत एमएलए क्रोसिंग के पास एक महिला HRTC बस HP66- 1918 की चपेट में आ गई. घायल अवस्था में पुलिस द्वारा महिला को ईलाज के लिए IGMC ले जाया जा रहा था, कि महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है. महिला की पहचान शीला कश्यप पत्नी गंगा राम ग्राम पंचायत चायली उम्र 56 साल के रूप में हुई हैं. बस शोघी की ओर जा रही थी.
Post Views: 97