News Polkhol

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी कर्मचारी यूनियनों को नसीहत दी नसीहत, कहा कि प्रदेश में आपदा और सीएम के खराब स्वास्थ्य के बीच आंदोलन की बात कहना गलत।

शिमला 31 अक्टूवर । डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी कर्मचारी यूनियनों को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में आपदा और सीएम के खराब स्वास्थ्य के बीच आंदोलन की बात कहना सरासर गलत है। जबकि एचआरटीसी कर्मचारियों और पेंशनरों को हर महीने सैलरी दे रहा है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पूर्व बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि आज एचआरटीसी की जो हालत है वह पूर्व सरकार के खराब प्रबंधन के कारण है। वाटर सेस का मामला हाईकोर्ट से जुड़ा वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने वाटर सेस मामले को लेकर केंद्र को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि वाटर सेस ना लेने वाले केंद्र के सुझाव को प्रदेश सरकार नहीं मानेगी। केंद्र का सुझाव राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि ये राज्य का मुद्दा है, और राज्य के पानी पर प्रदेश सरकार का पूरा अधिकार है। वाटर सेस का मामला हाईकोर्ट से जुड़ा है और उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला भी वाटर सेस के पक्ष में ही आया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब वाटर सेस कमीशन का नाम बदलकर वाटर कमीशन रखा जाएगा। सीएम सुक्खू के स्वास्थ्य में सुधार मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सीएम सुक्खू के स्वास्थ्य में अब पहले से काफी सुधार है। उनकी सारी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आईं हैं और अब जल्द ही सीएम सुक्खू काम पर लौटेगें। सीएम के स्वास्थ्य को लेकर अब चिंता करने की कोई बात नहीं है।