शिमला, 30 अक्टूवर । हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड के लिए केवाईसी करवाने की डेट 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई थी। सरकार की दी गई मोहलत का आज आखिरी दिन है, अगर अभी भी लोग राशन कार्ड का केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका राशन कार्ड अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा।गौरतलब है कि 31 अक्टूबर के बाद प्रदेश में जिन लोगों ने राशन कार्ड को अपने आधार से लिंक यानी केवाईसी नहीं करवाया होगा, उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और उन्हें डिपुओं (उचित मूल्य की दुकान) में राशन मिलना बंद हो जाएगा। उनके आधार वेरिफिकेशन के बाद ही दोबारा डिपुओं से राशन मिलेगा।
Post Views: 58