News Polkhol

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत मे हो रहा सुधार जल्द मिल सकती है छुट्टी।

शिमला / दिल्ली, 31 अक्टूवर । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत तेजी से रिकवर हो रही है। एम्स दिल्ली में गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग की अगुवाई में सीएम का इलाज कर रही टीम उनकी रिकवरी से संतुष्ट है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की निरंतर मेडिकल जांच की जा रही है।एम्स की टीम रूटीन के मेडिकल टेस्ट रिपीट कर रही है। रिपीट किए जा रहे मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। इससे सीएम का इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम ने भी राहत की सांस ली है। एम्स दिल्ली के सूत्रों के अनुसार पेट में इन्फेक्शन के कारण जो सूजन आई थी, वो भी काफी कम हो गई है।इस कारण दर्द में भी आराम है, लेकिन डॉक्टर्स ने सख्ती से सलाह दी है कि अभी मुख्यमंत्री को आराम की जरूरत है। बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह को गुरुवार तक एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है, परंतु विशेषज्ञ केवल एक शर्त पर डिस्चार्ज करने की बात कह रहे हैं। शर्त ये है कि सीएम को डिस्चार्ज करने के बाद भी उन्हें कुछ समय आराम करना होगा, उन्हें एक्सटेंसिव ट्रैवलिंग और बेवक्त खाने से बचना होगा।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com