शिमला, 31 अक्टूबर । राजधानी शिमला में जहां लोग एक ओर त्योहारों की खुशियां मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों के दाम बढ़ने से उनके आंसू भी निकल रहे हैं। नवरात्रों के बाद से प्याज और मटर के दामों में अचानक से हुई बढ़ोतरी की वजह से उपभोक्ता और विक्रेता दोनों ही परेशान है। एक तरफ जहां लोगों ने प्याज और मटर कम खरीदना शुरू किया है तो वहीं सब्जी विक्रेताओं की बिक्री न होने से उनकी भी आमदनी नहीं हो पा रही है।शिमला की लोअर बाजार सब्जी मंडी में मंगलवार को प्याज के दाम 80 रुपए प्रति किलो है। जो कि पिछले दिनों 60 से 70 रुपए के बीच में था। उपनगरों में प्याज 90 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। लेकिन प्याज के रेट कम होने की जगह और बढ़ रहे हैं। शिमला की सब्जी मंडी में प्याज खरीदने आए उपभोक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तो त्योहारों के बीच में प्याज के रेट बढ़ गए हैं जिस वजह से घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।
त्योहारों के बीच में खरीदारी की वजह से उन्हें कम मात्रा में प्याज खरीदना पड़ रहा है। त्योहारों में घरों पर मेहमान (Guests) भी आ रहे हैं ऐसे में खाना बनाते वक्त प्याज का इस्तेमाल भी कम हो रहा है। खाने का स्वाद भी जिस वजह से कहीं ना कहीं किरकिरा हो गया है। वहीं, शिमला की सब्जी मंडी में प्याज के साथ-साथ मटर भी 160 रुपए प्रति किलो चल रहा है। मटर इस वक्त फिलहाल लाहौल स्पीति से ही आ रहा है। सब्जियों के बड़े हुए दामों में अब घर पर खाना पकाना भी मुश्किल हो रहा है।
करवा चौथ पर् महंगाई ने बिगाड़ा खेल मटर और प्याज़ के दाम बढ़े।
हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आने से एक की मौत।
September 10, 2024
No Comments
सिरमौर की लड़की के साथ दुष्कर्म।
September 10, 2024
No Comments
अब बिजली होगी महंगी,10 मिल्क सेस लगाने की तैयारी।
September 10, 2024
No Comments
वाक्फ़ संशोधन विधेयक 2024 का मुख्य उद्देश्य वाक्फ़ बोर्डों के कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाना है : बिहारी
September 10, 2024
No Comments
हिमाचल प्रदेश के लिए एकमुश्त 92300 मकान, केंद्र सरकार का धन्यवाद : बिंदल
September 10, 2024
No Comments