News Polkhol

आईजीएमसी में सीटी स्कैन ना होने के कारण परेशान मरीज़ धरने पर बैठा, बोला हेल्थ मिनिस्टर को या डीसी को बुलाओ, वरना मैं यहीं वैठा रहूंगा।

शिमला, 01 नबंर ।  हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सीटी स्कैन ना होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं एक मरीज सुबह से भूखा-प्यासा सिटी स्कैन के लिए लाइन में लगा हुआ था, शाम को जब उसका नंबर नहीं आया तो वह धरने पर बैठ गया। मरीजा का कहना है कि जब तक स्वास्थ्य मंत्री या फिर डीसी आते मैं इसी तरह यहां धरने पर बैठा रहूंगा। इस मरीज को हाईबीपी व निमोनिया की शिकायत है और वह ठंडे फर्श पर बैठा हुआ है।

शोघी से आए मरीज सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि मंगलवार को अपने सिटी स्कैन का इंतजार कर रहा है। पांच बजे तक भी उनका नंबर नहीं आया है वो सीटी स्कैन कमरे के बाहर टेस्ट करवाने के लिए इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिना खाना खाएं टेस्ट करवाने के लिए इंतजार कर रहा हूं। इसके बावजूद उनका सिटी स्कैन नहीं किया गया। शाम तक सीटी स्कैन के लिए उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है। उन्होंने IGMC स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह से बिना कुछ खाए पीए सीटी स्कैन के लिए इंतजार कर रहे हैं, स्टाफ और डॉक्टर पूछने तक के लिए तैयार नहीं हैं। शाम के समय तक सैकड़ों लोगों के सीटी स्कैन किए। गए, लेकिन मुझे इस सुविधा से वंचित रखा है।बता दें कि अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए मरीजों की लंबी कतारें लगती है। इस दौरान आपात काल में भी काफी मामले सीटी स्कैन के लिए पहुंचते हैं। सीटी स्कैन के लिए काफी लंबी डेट्स मरीजों को मिलती है, इसके बावजूद उनका नंबर नहीं आता है तो उन्हें फिर से नई डेट्स लेनी पड़ती है। गंभीर रुप से बीमार मरीजों की परेशानी ऐसे में कई गुना हो जाती है। वहीं मरीज सुनील कुमार शाम तक सीटी स्कैन ना होने के चलते नाराज होकर धरने पर बैठे रहे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com