शिमला,01 नवम्बर । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक प्रोफेसर से मारपीट का मामला सामने आया है। पहले आरोपियों ने प्रोफेसर का रास्ता रोका और उसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी कर डाली।वही पीड़ित ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई है।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस में प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉ. नवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह फैकल्टी गेस्ट हाउस के पास से गुजर रहा था तो उसका चार युवकों ने रास्ता रोक लिया।इस दौरान चारों आरोपियों ने बिना वजह न केवल उससे मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
Post Views: 233