ऊना,01 नवम्बर । जिला ऊना के हरोली थाना क्षेत्र के तहत पड़ते गांव घालुवाल में बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने एक कार में सवार लोगों पर एकाएक तीन फायर कर दिए गनीमत रही कि इस हमले में कार सवार एक युवक के हाथ मे गो लगी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गए जबकि हमले में घायल हुए युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के मुताबिक, उपमंडल हरोली के चार युवक कार में सवार होकर घालुवाल चौक को क्रॉस कर रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार युवकों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दिया। गोली गाड़ी के नंबर प्लेट और शीशे पर लगी और गाड़ी में सवार चार युवकों में से एक युवक के हाथ पर गोली का छर्रा लगा। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं पुलिस को मामले की सूचना दी गई। डएसपी हरोली मोहन रावत ने खुद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। घायल युवक के साथ गाड़ी में सवार तीन अन्य युवकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द गोली कांड के आरोपियों को धर दबोचेगी।
घालुवाल में गोली कांड, बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग।एक घायल।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments