News Polkhol

शिमला पुलिस ने पकड़ी चिट्टे की खेम, चार गिरफ्तार।

शिमला,01 नवम्बर, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के स्पेशल सेल ने गश्त के दौरान चार युवकों के कब्जे से 107.93 ग्राम चिट्टा  बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवकों द्वारा दिल्ली से बस में चिट्टा की सप्लाई की जा रही है। पुलिस  ने जब बस को चेक किया तो नारकंडा के स्थानीय युवकों बलवीर, विपिन, गणेश और रमन के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया। नशीली दवा बरामद पुलिस ने चारों युवको के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह चिट्टा कहां सप्लाई होना था इस बात की जांच की जा रही है। उधर, नेरवा में पुलिस में जमराडी बैरियर पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान अमीनुद्दीन उम्र 39 वर्ष गांव खुढवी के कब्जे से नशीली दवा बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com