News Polkhol

मंडी की लालिमा ने लगाया फंदा, खेत मे दी जान।

मंडी 01 नवम्बर । जिला मंडी के सिराज क्षेत्र की मझोठी पंचायत में विवाहिता द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी अनुसार, 47 वर्षीय लीलमा देवी पत्नी किशन चंद निवासी चकड्डू तहसील गोहर देर रात को घर से निकली और खेतों की तरफ गई।इस दौरान महिला ने यहाँ बान के पेड़ से फंदा लगा लिया। परिजनों ने जब महिला को फंदे पर लटका हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए तो पता चला कि लीलमा देवी कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी जिसका उपचार भी चल रहा था।एसएचओ लाल सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला ने आत्महत्या की है। पुलिस द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की जांच जारी है।