News Polkhol

शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी जीप, चार मौत्।

मंडी,01 नवंबर।हिमाचल प्रदेश में आज भीषण सड़क हादसा पेश आया है जहां जीप के घटनाग्रस्त होने से चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा 7 अन्य जख्मी बताये जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।वहीं पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। बता दें मंडी जिले के कोटली उपमंडल के तहत आने वाले धन्यारा गांव के पास बुधवार शाम करीब 4:00 बजे यह घटना घटी है।चालक सहित 11 लोग जब शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तो जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।इस दौरान सभी को कोटली अस्पताल पहुंचाया गया। लकिन यहाँ तीन महिलाओं सहित एक पुरुष की मौत हो चुकी थी जबकि अन्य घायलों को जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है।
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com